झड़ते बालों से हैं परेशान तो रोजाना करें ये योगासन, बाल बनेंगे घने और चमकदार

झड़ते बालों से हैं परेशान तो रोजाना करें ये योगासन, बाल बनेंगे घने और चमकदार

These yoga asanas for hair fall control and hair growth - कुछ योगासन करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं इसके साथ ही आपके बाल घने, लंबे और चमकदार भी बनते हैं
आज के समय में बिगड़ती दिनचर्या और अनुचित खान-पान की वजह से शरीर को उचित पोषण नहीं मिल पाता है। परिणाम स्वरुप कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। बालों के झड़ने, बेजान होने के पीछे का कारण भी शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है। इसके अलावा काम के बढ़ते तनाव की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं। लोग अपने झड़ते बालों को रोकने के लिए घरेलू उपचार से लेकर कई तरह के महंगे उत्पादों का भी इस्तेमाल करते हैं। आजकल लोग शरीर को फिट रखने के लिए तो योग करते हैं लेकिन जब बात बालों और त्वचा की आती है तो वे इसपर ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आपको बता दें कि योग करने से शरीर को ही नहीं बल्कि आपके बालों और त्वचा को भी बहुत फायदे मिलते हैं। अगर आप झड़ते और कमजोर बालों से परेशान हैं तो कुछ योगासन करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं इसके साथ ही आपके बाल घने, लंबे और चमकदार भी बनते हैं तो चलिए जानते हैं इन योगासन के बारे में।
 

इसे भी पढ़ें: Digestive Health: पाचन तंत्र को हेल्दी रखेंगी आपकी ये आदतें


शीर्षासन
 
इस आसन को करने से आपके सिर की ओर रक्त प्रवाह बेहतर तरीके से होता है। इससे आपको तनाव दूर करने में सहायता तो मिलती ही है इसके साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। आपकों झड़ते और बेजान बालों से छुटकारा मिलता है। यही नहीं यह आसन करने से असमय सफेद हो रहे बालों की समस्या भी दूर होती है। अगर आप बालों की समस्या से परेशान हैं तो शीर्षासन कर सकते हैं। हालांकि यह आसन थोड़ा कठिन होता है लेकिन अभ्यास करते करते आप कुछ समय बाद यह आसन आराम से कर सकते हैं।

शीर्षासन की विधि
 
सबसे पहले अपने दोनों हाथों को सिर के पीछे ले जाएं और फिर नीचे झुकते हुए अपने सिर को नीचे की ओर रखें।
 

इसे भी पढ़ें: Fertility Boosting Food: मूली खाने से क्या बढ़ती है फर्टिलिटी? जानें क्या कहती है रिसर्च

 
अब अपने शरीर का संतुलन बनाते हुए अपने पैरों को ऊपर ले जाएं।
 
इस अवस्था में आपको सिर के बल खड़ा होना होता है।
 
कुछ देर इसी मुद्रा में रहने के बाद वापस संतुलन बनाते हुए सीधे हो जाएं।
 
इस आसन में संतुलन बनाना बेहद जरूरी है इसलिए शुरुआत में आप इस आसन को दीवार के सहारे करना शुरू करें।

अधोमुख श्वानासन
 
इस आसन को अधोमुखी श्वानासन ये अधोमुखी मुद्रा के नाम से जाना जाता है। इस आसन को करने से  आपके बालों की जड़ों तक उचित मात्रा में ऑक्सीजन का प्रवाह होता है। यही कारण है कि झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलाने में ये आसन मददगार है। इसके अलावा भी इस आसन को करने से कई सारे लाभ होते हैं। ये आसन आपके रक्तसंचार को बेहतर करेगा और झड़ते बालों की समस्या से निजात भी दिलाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Right Time To Eat Fruits: सूर्यास्त के बाद फल नहीं खाना चाहिए, जानिए क्यों और इसके नुकसान

 
जानिए आसन करने की विधि
 
सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और शरीर को आगे झुकाते हुए अपने हाथों से धरती को छुएं।
 
अपने हाथों को आगे की बढ़ाते हुए सिर को जमीन के पास लें जाएं।
 
इस मुद्रा में 30 से 40 सेकेंड तक रहने के बाद वापस सीधे खड़े हो जाएं।

बालासन
 
ये आसन पेट से संबंधित समस्याओं और तनाव से छुटकारा दिलाने में सहायक है। पेट की समस्याएं और तनाव में दोनों ही बाल झड़ने के कारणों में शामिल हैं, क्योंकि पाचन में समस्या होने से शरीर को उचित पोषण नहीं मिल पाता है जिसका असर हमारे बालों की ग्रोथ पर भी पड़ता है। तो वहीं बाल झड़ने का मुख्य कारण कई बार तनाव होता है। अगर आप झड़ते बालों की समस्या से निजात पाना चाहते हैं और अपने बालों की ग्रोथ को अच्छा करना चाहते हैं तो ये आसन आपके लिए फायदेमंद है।
 

इसे भी पढ़ें: वजन घटाने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज से जुड़े आम मिथक जिन पर न करें यकीन

 
आसन करने का तरीका
 
इस आसन को करने के लिए घुटनों को मोड़कर वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं।
 
अब अपने हाथों को ऊपर की ओर ले जाते हुए गहरी सांस लें।
अब बैठे हुए ही सांस छोड़ते हुए अपने शरीर को आगे की ओर झुकाएं।
इस अवस्था में आपका सिर जमीन पर लगा हुआ रहता है और आपका पेट आपकी जांघों पर रहता है।

वज्रासन
 
ये सभी आसनों से सरल आसन है इसके साथ ही ये एकमात्र ऐसा आसन है जिसे खाने के बाद किया जा सकता है। ये आसन मुख्य रुप से पाचन शक्ति को मजबूत करता है और पेट की समस्याओं से राहत दिलाता है। दरअसल पाचन सही तरह से न होने के कारण शरीर को उचित पोषण नहीं मिलता है और हमारे बाल पतले होने लगते हैं। वज्रासन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और खाने के पोषण तत्व अच्छी तरह से अवशोषित होते हैं, जिससे आपके बाल घने और लंबे होते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी हो जाएगी छूमंतर रोजाना सिर्फ 10 मिनट कीजिए ये एक आसन

 
वज्रासन की विधि- 
 
सबसे पहले घुटनों को मोड़कर सीधे बैठ जाएं।
 
इस मुद्रा में आपकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी बिल्कुल सीधीइ रहनी चाहिए।
 
इस बात का भी ध्यान रखें की शरीर को पीछे का ओर न ताने, केवल सीधा ही रखें।
 
अब अपने दोनों हाथों को जांघों पर रख लें।
 
 कम से कम 30 से 40 सेकंड तक इसी मुद्रा में बैठे रहें।
 
 अभ्यास हो जाने पर आप इस अवधि को बढ़ा सकते हैं।