टाइट जीन्स का फैशन बन सकता है बीमारी का घर, जानिए यह हेल्थ पर क्या असर डालती है

टाइट जीन्स का फैशन बन सकता है बीमारी का घर, जानिए यह हेल्थ पर क्या असर डालती है

Tight Jeans Side Effects: अगर आप टाइट जींस पहनना पसंद करते हैं तो आपको यह जानना आवश्यक है कि यह किस तरह से आपकी हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
कई बार आपको सुंदर बनाने वाला फैशन आपको बीमार भी कर सकता है। ऐसा ही एक फैशन आपकी टाइट जींस। अक्सर लड़कियां स्किनी फीट या काफी Tight Jeans पहनना पसंद करती हैं, जिन्हें पहनने में ही उन्हें काफी मुश्किल होती है। ये टाइट जींस आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती हैं, क्योंकि यह कई बीमारियों की शुरुआत भी मानी जा सकती है। कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि टाइट लेगवियर आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित होते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Right Time To Eat Fruits: सूर्यास्त के बाद फल नहीं खाना चाहिए, जानिए क्यों और इसके नुकसान


डॉक्टर्स के पास भी कई ऐसे केस आए हैं, जिनमें पता चला है कि कई पेशेंट के टाइट जींस आदि से दर्द आदि की शिकायत हुई है। बीबीसी की एक रिपोर्ट में भी सामने आया है कि इससे नर्व्स और मस्कल्स प्रोब्लम्स होना शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी टाइट जींस पहनती हैं तो आपको यह जानना आवश्यक है कि यह आपकी हेल्थ के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।

पेट में दर्द (Stomach pain)
 
ज्यादा टाइट जींस पहनने से पेट के निचले हिस्से पर काफी दबाव होता है और इससे खून का प्रवाह धीमा हो जाता है। इससे ना सिर्फ पेट पर बल्कि हिप जॉइंट्स पर काफी असर पड़ता है। जब आप टाइट जींस पहनकर बैठते हैं या दिन-प्रतिदिन की गतिविधियां करते हैं तो इससे पेट में दर्द शुरू हो जाता है।
 

इसे भी पढ़ें: पेट की चर्बी हो जाएगी छूमंतर रोजाना सिर्फ 10 मिनट कीजिए ये एक आसन


ब्लड क्लॉटिंग (Blood Clotting)
 
स्किनी जींस पहनने से आपके शरीर में ब्ल्ड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है और इसका असर ये होता है कि आपके शरीर में ब्लड क्लोटिंग शुरू हो सकती हैं। इससे आपके पांव और ऊपरी हिस्से नसों पर दबाव पड़ता है, इससे जांघ और कमर में दर्द होने लग जाता है और पांव में सोने जैसी शिकायत होने लगती है। ब्ल्ड सर्कुलेशन के लिए यह सबसे खराब पहनावा माना जाता है।

इंफेक्शन का खतरा
 
टाइट जींस से ना सिर्फ नसों पर असर पड़ता है, बल्कि आपकी स्किन पर इसका सीधा असर पड़ता है। इससे स्किन में कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है। कई लोगों में इससे स्किन, रैशेस, सूजन आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। साथ ही पुरुषों के लिए टाइट जींस से जननांगों पर भी असर पड़ता है।
 

इसे भी पढ़ें: सेब के सिरके के फायदे


नसों पर असर
 
स्किनी जींस पहनने से भी लेटरल कोएटेनियस नर्व को कंप्रेस करके नसों पर दबाव पड़ता है। इससे आपके प्राइवेट पार्ट्स पर असर पड़ता है और पसीने के साथ कई वजहों से काफी मुश्किल होती है।