ICICI प्रूडेंशियल MF और आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF ने पेश किए PSU बॉन्ड फंड्स, देखें

ICICI प्रूडेंशियल MF और आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF ने पेश किए PSU बॉन्ड फंड्स, देखें

Mutual Funds: ICICI Prudential म्‍यूचुअल फंड ने PSU बॉन्ड प्लस SDL 2027 40:60 इंडेक्स फंड लॉन्च किया। जबकि आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्‍यूचुअल फंड ने Nifty SDL Plus PSU Bond Sep 2026 60:40 इंडेक्स फंड लॉन्च किया।
एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (ICICI Prudential MF) और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life MF) ने पीएसयू बॉन्ड इंडेक्स स्कीमों (PSU bond index schemes) के लिए नए फंड ऑफर (NFOs) लॉन्च किए हैं। ICICI Prudential MF ने PSU बॉन्ड प्लस SDL 2027 40:60 इंडेक्स फंड लॉन्च किया। जबकि आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्‍यूचुअल फंड ने Nifty SDL Plus PSU Bond Sep 2026 60:40 इंडेक्स फंड लॉन्च किया। PSU मतलब सरकारी कंपनियों के जो Bonds होते हैं उसमें निवेश किया जाएगा। जबकि SDL का मतलब स्टेट डेवलपमेंट लोन से है।
 

इसे भी पढ़ें: Anjeer Benefits: वात, पित्त और कफ के रोगों में लाभप्रद है अंजीर


नाम के मुताबिक, आईसीआईसीआई प्रू एमएफ (ICICI Prudential MF) की योजना Nifty पीएसयू बॉन्ड प्लस एसडीएल बॉन्ड सितंबर 2027 40:60 इंडेक्स को ट्रैक करेगी। जबकि आदित्य बिड़ला एमएफ निफ्टी एसडीएल प्लस पीएसयू बॉन्ड सितंबर 2026 60:40 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। दोनों इंडेक्स फंड हैं, इसलिए उनके पोर्टफोलियो उन दो इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराएंगे, जिनके लिए वे बेंचमार्क हैं।

ICICI प्रू PSU बॉन्ड प्लस SDL 40-60 इंडेक्स फंड
 
यह फंड 16 सितंबर को खुल चुका है और 27 सितंबर को बंद होगा। इसकी मैच्योरिटी 30 सितंबर 2027 में होगी। यह स्कीम Nifty 50 PSU बॉन्ड प्लस SDL इंडेक्स बांड में निवेश करेगी।

निवेश का अनुपात 40:60 की तर्ज पर होगा। फंड का 40 फीसदी हिस्सा सरकारी कंपनियों के बॉन्ड्स में और 60 फीसदी SDL में निवेश किया जाएगा। इंडेक्स की हर तिमाही में समीक्षा की जाएगी और इंडेक्स में प्रत्येक जारीकर्ता का वेटेज 15 फीसदी पर सीमित किया जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Benefits of Giloy: औषधीय दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है गिलोय को


इस स्कीम में 8 AAA रेटेड PSU बॉन्ड्स शामिल होगा। यह एक डाइवर्सिफायड पोर्टफोलियो होगा। इसमें टॉप 20 स्टेट लोन डेवलपमेंट का पोर्टफोलियो होगा। यह एक ओपन एंडेड टार्गेट मैच्योरिटी इंडेक्स फंड है।

आदित्य बिड़ला Nifty SDL Plus PSU Bond Index Fund
 
आदित्य बिड़ला निफ्टी एसडीएल प्लस पीएसयू बॉन्ड इंडेक्स फंड (Nifty SDL Plus PSU Bond Index Fund) 15 सितंबर से निवेश के लिए खुला है। इस फंड में 23 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है।

यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जो निफ्टी SDL प्लस PSU बॉन्ड सितंबर 2026 इंडेक्स को ट्रैक करेगी। इस फंड में 60 फीसदी पैसा SDL में निवेश होगा जबकि 40 फीसदी पैसा PSU बॉन्ड में निवेश होगा।
 

इसे भी पढ़ें: नींद नहीं आती? तो सोने से पहले नहीं खाएं यह चीजें


स्टेट डेवलपमेंट लोन के टॉप 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस पोर्टफोलियो का 60 फीसदी हिस्सा निवेश होगा।