Vastu Tips : पार्टनर के साथ मनमुटाव की वजह कहीं वास्तुदोष तो नहीं, इस तरह बेडरूम को करें मैनेज

Vastu Tips : पार्टनर के साथ मनमुटाव की वजह कहीं वास्तुदोष तो नहीं, इस तरह बेडरूम को करें मैनेज

किसी भी रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आपसी समझ का होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कई बार बने बनाए रिश्ते में बेवजह परेशानी आने लगती है और हम इसके कारण को भी नहीं समझ पाते। अगर आपके रिश्ते में भी ऐसी स्थिति है तो इसकी वजह घर का वास्तुदोष भी हो सकता है। Vastu tips in Hindi
पति पत्नी के बीच थोड़े बहुत झगड़े होना मामूली बात है, लेकिन अगर झगड़े अक्सर होते हैं या बेवजह आपके रिश्तों में कड़वाहट और मनमुटाव बढ़ता जा रहा है, तो इसकी वजह आपके घर या बेडरूम का वास्तुदोष भी हो सकता है। जी हां, घर का वास्तु भी आपके रिश्तों को प्रभावित करता है। यहां जानिए वास्तु के हिसाब किस तरह से शादीशुदा लोगों का कमरा व्य​वस्थित होना चाहिए, ताकि पति-पत्नी के बीच झगड़े और मनमुटाव की नौबत  न आए और रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहे।

1) वास्तु शास्त्र के अनुसार शादीशुदा लोगों का बेडरूम हमेशा उत्तर-पश्चिम में शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इससे व्यक्ति का दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होता है और पति-पत्नी के बीच बेहतर केमिस्ट्री बनी रहती है।
 

इसे भी पढ़ें: बहुत क्रोधी स्वभाव की होती हैं ये 4 राशियां, इनसे शादी करने का फैसला सोच समझकर लें


2) बेडरूम में दाहिने कोने को रिलेशनशिप का कोना माना गया है। इस जगह पर लाल या गुलाबी फूल सजाकर रखने चाहिए। लाल रंग को प्रेम का रंग माना जाता है। इससे रिश्ते में मिठास बढ़ती है।

3) आमतौर पर बेडरूम में भगवान की तस्वीर रखने से मना किया जाता है। लेकिन राधा कृष्ण की तस्वीर बेडरूम में होने से आपसी प्रेम बढ़ता है। लाल रंग के फ्रेम वाली राधा कृष्ण की तस्वीर को रूम में लगाएं। लेकिन ध्यान रखें कि ये दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं होनी चाहिए वर्ना विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
 

इसे भी पढ़ें: कैसा होगा आपका लाइफ पार्टनर, जान सकते हैं अपनी राशि से


4) शादीशुदा जोड़ों के रूम में शादी की एक तस्वीर भी जरूर होनी चाहिए। लेकिन ये तस्वीर भी पूर्व या उत्तर-पूर्व में हो। दक्षिण-पश्चिम दिशा में न लगाएं वर्ना मनमुटाव और क्लेश बढ़ता है।

5) बेडरूम में कभी भी काले रंग की चादर न बिछाएं। काला रंग शनि का होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से शुक्र और शनि का मेल होता है और इससे रिश्ते में कड़वाहट बढ़ने लगती है।

6) बेडरूम में यदि कोई इलेक्ट्रानिक आइटम रखा है तो उसे फौरन हटा दें। इससे शुक्र और राहु का मेल होता है और पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद की नौबत आती है।
 

इसे भी पढ़ें: 4 ऐसी राशियों वाले लोग जो सोचते हैं कि वो हमेशा सही हैं


7) बेडरूम में कभी भी झाड़ू या कूड़ेदान न रखें। ये चीजें नकारात्मकता लेकर आती हैं और इससे तनाव बढ़ता है।