गुरु का महत्व कभी होगा ना कम... टीचर्स डे के मौके पर इन संदेशों के जरिये करें अपने शिक्षकों को नमन

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम... टीचर्स डे के मौके पर इन संदेशों के जरिये करें अपने शिक्षकों को नमन

हर साल 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान… हैप्पी टीचर्स डे 2021
गीली मिट्टी को जिस तरह कुम्हार सुंदर घड़े का आकार देता है, ठीक वैसे ही बच्चे को अच्छा इंसान बनाता है शिक्षक। मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है। यही कारण है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि अच्छी-अच्छी चीजें भी सिखाते हैं। जीवन जीने को लेकर भी कई अच्छी बातें छात्रों से साझा करते हैं।

हर साल 5 सितंबर को देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के तमाम शिक्षण स्थानों में अध्यापकों का सम्मान होता है और छात्र रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: शिक्षक दिवस स्पेशल : भारत में 1962 में पहली बार मनाया गया था टीचर्स डे


पिछले दो सालों में स्कूल और टीचर्स का महत्व स्टूडेंट्स को अच्छे से समझ आया है। वहीं, कई लोग बड़े और कामयाब होने के बाद भी अपने शिक्षकों को नहीं भूलते हैं। हर बार संदेशों तो कभी तस्वीरों के जरिये इस खास दिन पर अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं। टीचर्स डे पर आप नीचे लिखे गए संदेशों को भी शेयर कर सकते हैं।

सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है,
ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो
राहों को सरल बनाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
मगर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान