ट्रैवल बुकिंग एप ixigo लाएगा 1600 करोड़ रुपए का IPO, सेबी के पास जमा की अर्जी

ट्रैवल बुकिंग एप ixigo लाएगा 1600 करोड़ रुपए का IPO, सेबी के पास जमा की अर्जी

गुरुग्राम बेस्ड ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए आवेदन भरा है। यह वहीं कंपनी है जो ट्रैवल बुकिंग एप ixigo को ऑपरेट करती है। कंपनी IPO के जरिए 1,600 करोड़ रुपए जुटाएगी।
गुरुग्राम बेस्ड ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए आवेदन भरा है। यह वहीं कंपनी है जो ट्रैवल बुकिंग एप ixigo को ऑपरेट करती है। कंपनी IPO के जरिए 1,600 करोड़ रुपए जुटाएगी।
 
ixigo का यूजर बेस 25 करोड़ है
 
गुरुग्राम में कंपनी का हेड ऑफिस है। इसका यूजर बेस 25 करोड़ का है। जुलाई में ixigo ने 5.3 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया। IPO को ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी मैनेज करेंगे।
 
IPO में 750 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी होंगे
 
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि फंड जुटाने के लिए वह 750 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी। साथी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 850 करोड़ रुपए जुटाएगी। OFS में मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
 
कंपनी में सैफ पार्टनर्स की 24% हिस्सेदारी
 
प्रमोटर्स में सैफ पार्टनर्स इंडिया 550 करोड़ रुपए, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मैटिक्स 200 करोड़ रुपए, आलोक बाजपेई और रजनीश कुमार 50-50 करोड़ रुपए के शेयर्स OFS में बेचेंगे। फाइलिंग के मुताबिक ले ट्रेवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड में सैफ पार्टनर्स की 23.97%, माइक्रोमैक्स की 7.61%, आलोक बाजपेई की 9.18% और रजनीश कुमार की 8.79% हिस्सेदारी है।
 
कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट पर्पज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी के प्रमोटर आलोक बाजपेई ने 2007 में ixigo एप को लॉन्च किया था। इसके जरिए ट्रैवेलर्स के प्लान, बुकिंग और उसे मैनेज करने के लिए मशीन लर्निग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा सांइस इनोवेशन से ट्रैवल को बेहतर बनाने पर फोकस किया गया।