होम लोन पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस, 6.70% ब्याज दर पर कर्ज दे रहा बैंक

होम लोन पर नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस, 6.70% ब्याज दर पर कर्ज दे रहा बैंक

श का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए सस्ते होम लोन का ऑफर लेकर आया है। SBI ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 31 अगस्त तक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का ऐलान किया है। SBI होम लोन का करीब 0.40% प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है। |
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस स्वतंत्रता दिवस पर आपके लिए सस्ते होम लोन का ऑफर लेकर आया है। SBI ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 31 अगस्त तक होम लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का ऐलान किया है। SBI होम लोन का करीब 0.40% प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है।
 
6.70% ब्याज दर पर दे रहा लोन
 
SBI के होम लोन की ब्याज दर 6.70% से शुरू होती है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (R&DB) सीएस शेट्टी ने बताया कि प्रोसेसिंग फीस माफ करने से बैंक से होम लोन लेने वालों को बढ़ावा मिलेगा।
क्या होती है प्रोसेसिंग फीस?

कोई बैंक या NBFCs होम लोन देता है तो ग्राहक को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान एक बार ही करना होता है।
टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके करें होम लोन के लिए अप्लाई
SBI की ओर से जारी किए गए टोल फ्री नम्बर 1800112018 पर फोन करके भी आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
 
अगर आप फोन नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए 'HOME' लिख कर 567676 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा।
होम लोन के लिए ऑनलाइन ही कर सकते हैं अप्लाई

सबसे पहले आपको https://homeloans.sbi/ पर जाकर Apply Online पर क्लिक करना होगा। 
इसके बाद आपको Apply Now का ऑप्शन दिखेगा।
इसके बाद अगला पेज खुलेगा यहां आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी।
इसके बाद आपको अपनी इनकम और जिस प्रॉपर्टी के लिए आप लोन ले रहे हैं उसकी जानकारी देनी होगी।
अगले पेज पर आपको कितना होम लोन चाहिए, प्रॉपर्टी, पैन कार्ड और इनकम संबंधी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद आपको लोन ऑफर दिखेंगे। यहां से आपको लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
इसके बाद लोन अप्रूव होने पर आपके पास मैसेज आ जाएगा।
योनो ऐप से भी कर सकते हैं अप्लाई

योनो ऐप में होम लोन्स के सेक्शन में जाना होगा, वहां आपको apply new loan और avail takeover नाम के दो ऑप्शन मिलेंगे।
यहां apply new loan पर क्लिक करना होगा।
 
यहां एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी।
मात-पिता का नाम, एड्रेस और शैक्षणिक योग्यता जैसी जानकारी भी देनी होगी।
ई-मेल आईडी और किस राज्य और उसके किस जिले में रहते हैं, इसकी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद जिस प्रॉपर्टी के लिए लोन ले रहे हैं उसकी जानकारी देनी होगी।
आपको ये भी बताना होगा कि वेतनभोगी हैं, स्वरोजगार वाले हैं, होममेकर हैं या पेंशनर हैं।
अगर सैलरीड कर्मचारी हैं तो आपको अपने ऑफिस का एड्रेस देना भी जरूरी है। यहां आपको पूरी डिटल देनी होगी।
ये सब भरने के बाद आप अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में आपको जानकारी देनी होगी।
अगर इस योजना के लिए योग्य हैं तो उसकी डिटेल दे सकते हैं।
ये सब करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कितने तक का लोन चाहते हैं।
उसे ऐप में अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
कितने महीने तक EMI देनी है, इसे भी सेट कर सकते हैं।
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत

आईडी प्रूफ: पैन / पासपोर्ट / चालक का लाइसेंस / वोटर आईडी कार्ड
ऐड्रेस प्रूफ: हालिया टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी का बिल / गैस कनेक्शन की कॉपी या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की कॉपी
संपत्ति के दस्तावेज: निर्माण की अनुमति, ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट, अप्रूव्ड प्रोजेक्ट की कॉपी, भुगतान रसीदें आदि
अकाउंट स्टेटमेंट: पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और पिछले एक साल का लोन अकाउंट स्टेटमेंट (यदि लागू हो)
इनकम प्रूफ (नौकरीपेशा के लिए): पिछले 3 महीनों की सेलरी स्लिप / सेलरी सर्टिफिकेट और पिछले 2 सालों के लिए फॉर्म 16 की एक कॉपी / पिछले 2 फाइनेंशियल ईयर के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी।
आय का प्रमाण (स्व-रोजगार के लिए): बिजनेस ऐड्रेस प्रूफ, पिछले 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न, बैलेंस शीट, बिजनेस लाइसेंस और TDS सर्टिफिकेट (फॉर्म 16 A, यदि लागू) की जानकारी देनी होगी।