Independence Day पर जानिये फाइनेंशियल फ्रीडम देने और पोर्टफोलियो की शान बढ़ाने वाले शेयर

Independence Day पर जानिये फाइनेंशियल फ्रीडम देने और पोर्टफोलियो की शान बढ़ाने वाले शेयर

विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए ये powerful stock आपको लंबी अवधि में मजबूत कमाई देंगे
आसमान में तिरंगा जब भी लहराता है, हम भारतवासी जोश से भर जाते हैं। देश के लिए आजादी जितनी मायने रखती है, उतना ही अहम है हमारे-आपके लिए FINANCIAL FREEDOM भी मायने रखता है। आज हम आपको फाइनेंशियल फ्रीडम का दमदार फंडा बताने वाले हैं ताकि आपको अपने पोर्टफोलियो पर गर्व हो।
 
Mahindra & Mahindra Limited
इस शेयर में एग्री इकोनॉमी में तेजी से ट्रैक्टर डिमांड बढ़ेगी। इसमें 1 साल में 1000 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि CV और UV सेगमेंट में रिवाइवल जारी है। कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी में सुधार हो रहा है। मौजूदा स्तरों पर शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है इसलिए इसमें निवेश करना चाहिए।
 
Tata Chemicals Limited
इस स्टॉक में 1 साल में 1100 का लक्ष्य देखने को मिलेगा और यदि 5 साल तक निवेशित रहेंगे तो इसमें 2500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ये कंपनी दुनिया की 5 सबसे बड़ी सोडा एश निर्माताओं में शामिल है। कंपनी ने वॉल्यूम बढ़ाने के लिए मार्च 2024 तक 2700 करोड़ का कैपेक्स रखा है। कंपनी का 75% बेसिक केमिकल और 25% स्पेशियलिटी केमिकल में कामकाज है। FY23 में कंपनी को 1100-1200 करोड़ मुनाफे का अनुमान है।
 
LAXMI ORGANICS LTD
इसमें 1 साल के लिए निवेश करने पर 500 जबकि 5 साल के लिए निवेशित रहने पर 2000 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इस कंपनी का Ethyle Acetate में 30% मार्केट शेयर है। ये Diketene डेरिवेटिव बनाने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है। तिमाही आधार पर कंपनी का Q1 मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के प्रोडक्ट की ग्लोबल मार्केट से मजबूत डिमांड है। वहीं FY23 में कंपनी को 500 करोड़ मुनाफे का अनुमान है।
 
AMARA RAJA BATTERIES
इस स्टॉक में निवेश करने से 9 से 12 महीनों के अंदर इसमें 950 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। ये कंपनी ग्रीन टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है। इसके साथ ही  कंपनी लिथियम आयन बैटरी टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है। कंपनी द्वारा एनर्जी में नए ट्रेंड का फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है। कंपनी को निवेश के साथ PLI स्कीम का फायदा मिलेगा। इसके आगे लीड एसिड सेगमेंट में डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है। कंपनी लीड एसिड सेगमेंट में एक्सपोर्ट पर ध्यान दे रही है।
 
POLYPLEX
इसमें 1 साल के लिए निवेश करने पर 2200 जबकि 5 साल के लिए निवेशित रहने पर 5000 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि ये दुनिया में Pet Films की पांचवीं बड़ी कंपनी है। इसके 83 देशों में 1900 ग्राहक हैं। इसे आगे कंपनी में EV बैटरी, PV मॉड्यूल कारोबार से अच्छी ग्रोथ आएगी।