Gold: सोना हुआ सस्‍ता, चांदी के गिरे भाव; चेक कीजिए बुलियन मार्केट का नया रेट

Gold: सोना हुआ सस्‍ता, चांदी के गिरे भाव; चेक कीजिए बुलियन मार्केट का नया रेट

Gold and Silver price today: डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती का दबाव घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ा
Gold, Silver rate today: डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और ग्‍लोबल बाजारों के मिक्‍स्‍ड ट्रेंड का असर घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों पर देखा गया. दिल्‍ली सराफा बाजार (Delhi Bullion Market) में 18 अगस्‍त 2021 को 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव (Gold rate today) 152 रुपये घटकर 46,328 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसी तरह, चांदी की कीमतों (Silver rate today) में गिरावट आई. सराफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव 286 रुपये टूटकर 62,131 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किया. 

सोने-चांदी की हाजिर की कीमतों (Gold, Silver spot rate) से इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में उछाल देखने को मिला था. सोना 46,480 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर था. वहीं, चांदी में 62,417 रुपये प्रति किलो के स्‍तर पर ट्रेडिंग हुई थी. 

सोना-चांदी क्‍यों पड़े नरम

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में बुलियन में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा. गोल्‍ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. घरेलू बाजार में 24 कैरेट प्‍योर गोल्‍ड में 152 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च)  नवनीत दमानी का कहना है कि मिले-जुले यूएस इकोनॉमिक डेटा का सोने की कीमतों पर असर हुआ. सोना अपने एक हफ्ते के टॉप से नीचे आ गया. हालांकि, कोरोना वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट के खतरे के चलते सेफ हैवेन डिमांड बनी हुई है.

मजबूत रुपये से भी बना दबाव
डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती का दबाव भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर पड़ा. बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 74.29 पर रहा. कारोबार के आखिर में रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त लेकर 74.24 के स्‍तर पर बंद हुआ

इंटरनेशनल मार्केट में भाव
इंटरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा. न्‍यूयार्क में सोने के भाव बढ़त लेकर 1,787 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए. जबकि, चांदी में 23.74 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार हुआ. अमेरिका के इकोनॉमिक आंकड़ों का मिलाजुला असर देखा गया.

सोने के फ्यूचर भाव में तेजी
बुलिय स्‍पाट मार्केट के उलट फ्यूचर मार्केट में सोने में तेजी देखी गई. एनॉलिस्‍ट का कहना है कि हाजिर डिमांड बढ़ने से यह तेजी आई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX gold rate) पर अक्‍टूबर डिलिवरी वायदा भाव 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 47,294 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया