EPFO: पीएफ सदस्यों को मिला नॉमिनी बदलने का अधिकार, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

EPFO: पीएफ सदस्यों को मिला नॉमिनी बदलने का अधिकार, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

EPFO ने अब पीएफ अंशधारकों को नॉमिनी में बदलाव करने का पूरा अधिकार दे दिया है। स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस
EPFO ने अब पीएफ अंशधारकों को नॉमिनी में बदलाव करने का पूरा अधिकार दे दिया है। पीएफ सदस्यों को इसके लिए नियोक्ता की एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। सदस्य खुद ही अपने परिवारीजनों का ब्योरा फोटो के साथ अपने PF खाते पर अपलोड कर सकेंगे। इस अधिकार के मिलने से पीएफ सदस्य की असामायिक मौत पर नॉमिनी को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। सदस्य का डेथ सर्टिफिकेट लगाते ही उसके अंतिम देय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
 
EPFO ने आजादी के 75 साल के मौके पर सब कुछ ऑनलाइन सिस्टम करने के निर्देश सभी क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालयों को जारी कर दिए हैं। 9-10 सितंबर को पीएफ सदस्यों को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय अभियान भी चलाएंगे। EPFO मुख्यालय के क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त उत्तम प्रकाश ने ई-नॉमिनेशन को सौ फीसदी करने के लिए बीते शुक्रवार को पत्रक भी जारी कर दिया है। जिन तीन कार्यालयों में सौ फीसदी लक्ष्य पूरा हो जाएगा, उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। पत्रक के साथ ईपीएफओ ने सदस्यों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए लिंक भी जारी कर दिया है।
 
EPFO यूपी बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद मिश्र का कहना है कि सितंबर में सौ फीसदी पीएफ खातों में नॉमिनी का ब्योरा भरने का फैसला लिया गया है। अभी तक नियोक्ता के पास सदस्य जाकर परिवारीजनों और नॉमिनी के ब्योरा दर्ज कराते रहे हैं। इसमें उन्हें कई दिन भी लग जाते रहे हैं। ईपीएफओ ने सदस्य को ही पूरी तरह से अपने खाते में बदलाव के अधिकार दे दिए हैं। नॉमिनी में बदलाव भी सदस्य करेगा। उसे अपने नियोक्ता या एचआर के पास जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन नॉमिनी में बदलाव का अधिकार उन्हीं पीएफ सदस्यों को मिलेगा, जिनके पीएफ खाते के UAN के साथ आधार कार्ड अपलोड हो चुका है।

स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस 

EPFO की अधिकृत वेबसाइट- https//www.epfindia.gov.in नॉमिनी के ई-नॉमिनेशन के लिए
 
-सदस्य को अपने पीएफ खाते से नॉमिनी को जोड़ने के लिए फोटो का साइज 3.5 सेंमी-4.5 सेंमी रखना होगा। 

-नॉमिनी का आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर,पता,आईएफएससी कोड नंबर पहले ही स्कैन कर फाइल बनानी होगी।
ऐसे कर भर सकेंगे नॉमिनेशन 

-PF सदस्य को EPFO की अधिकृत वेबसाइट पर क्लिक कर सर्विस पेज पर जाना होगा।

-यहां पर मेम्बर पेज को क्लिक करना होगा फिर यूएएन और पासवर्ड लॉगिन करना होगा।

-इस प्रक्रिया के बाद पीएफ सदस्य को ई-नॉमिनेशन के मैनेज टैब पर क्लिक करें प्रक्रिया शुरू करनी होगी।

-यहां पर सेव क्लिक करने पर यस को क्लिक करने पर एड फैमली डिटेल को क्लिक करना होगा।

-इसके बाद आप अपने नॉमिनेशन डिटेल ब्लॉक पर सारा ब्योरा भरने का विकल्प मिलेगा।

-इस प्रक्रिया को पूरा करने बाद ई-साइन को क्लिक कर उसे जनरेट करना होगा।

-यहां पर जैसे ही ई-साइन जनरेट करेंगे तो सदस्य के दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

-OTP भरने के बाद सबमिट करना होगा। ध्यान रखें यह OTP आपको किसी से साझा नहीं करना है।

यह भी जानें

जून, 2021 के महीने के दौरान कुल 12.83 लाख ग्राहकों की वृद्धि हुई है।

कुल ग्राहकों की वृद्धि का लगभग 48% हिस्सा 18-25 वर्ष के आयु वर्ग का है।

लगभग 8.11 लाख नए सदस्य पहली बार सामाजिक सुरक्षा कवरेज में शामिल। 

जून माह तक लगभग 4.73 लाख शुद्ध ग्राहक ईपीएफओ से बाहर निकल गए।

18-25 वर्ष के आयु समूह के लगभग 6.15 लाख नामांकन दर्ज किया है।

29-35 आयु वर्ग के लगभग 2.55 लाख कुल अतिरिक्त ग्राहक शामिल हुए हैं।

महिला ग्राहकों की वृद्धि 2.56 लाख रही, जो मई 2021 की तुलना में 0.79 लाख अधिक है।